मंडी में खुली इंडियन बैंक की शाखा, डीएम ने किया शुभारंभ
Shravasti News - श्रावस्ती में इंडियन बैंक की नई शाखा का शुभारंभ नवीन मण्डी स्थल के प्रशासनिक भवन में हुआ। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण किया। बैंक प्रबन्धक जुगल किशोर ने ग्राहकों...
Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीTue, 18 March 2025 11:04 PM

श्रावस्ती। इंडियन बैंक की एक नई शाखा का शुभारंभ नवीन मण्डी स्थल के प्रशासनिक भवन में किया गया। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने फीता काटकर व द्वीप प्रज्वलित कर और शिलापट्ट का अनावरण कर शाखा का उद्घाटन किया। अग्रणी बैंक प्रबन्धक जुगल किशोर ने ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवाएं देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड अनुज कुमार, अंचल प्रमुख बहराइच कृष्ण चन्द्र साहू, मुख्य प्रबन्धक आतिश कुमार, निदेशक आरसेटी संदीप यादव, शाखा प्रबन्धक बृजेश कुमार सहित बैंक के अन्य अधिकारी, स्थानीय व्यापारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।