रात में फल फूल रहा मिट्टी खनन का कारोबार
Shravasti News - श्रावस्ती के भिनगा तहसील क्षेत्र में रात के अंधेरे में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार चल रहा है। राजस्व विभाग की अनुमति के बिना लोडर मशीन से मिट्टी खोदी जा रही है। वीरपुर गांव में राप्ती नदी के बांध के...

श्रावस्ती। भिनगा तहसील क्षेत्र में रात के अंधेरे में मिट्टी के अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। राजस्व विभाग के बिना अनुमति लोडर मशीन लगाकर धरती का सीना छलनी किया जा रहा है। ताज्जुब की बात तो यह है कि जिम्मेदारी अधिकारी मामले से अनजान बने हुए हैं। शनिवार रात तहसील क्षेत्र के वीरपुर गांव स्थित राप्ती नदी के बांध के पास लोडर मशीन से अवैध मिट्टी खनन करते देखा गया। गोरखधंधे में लगे लोग रात के अंधेरे में मिट्टी का खनन कर ट्रैक्टर ट्रालियों में मिट्टी भरकर सार्वजनिक मार्गों से फर्राटा भरते हैं। यह बात अलग है कि जिम्मेदार इनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं करते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।