आपदा मित्र जगा रहे हीटवेव से जागरूकता की अलख
Shravasti News - श्रावस्ती में बढ़ती गर्मी और हीटवेव को देखते हुए आपदा मित्र बच्चों और लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूलों में गए। उन्होंने हीटवेव के लक्षण और बचाव के उपाय बताए। जिलाधिकारी ने इस वर्ष हीटवेव के प्रभाव...

श्रावस्ती, संवाददाता। बढ़ती गर्मी और हीटवेव की संभावना को देखते हुए आपदा मित्र लोगों को जागरूक करने निकल पड़े हैं। आपदा मित्रों की ओर से विद्यालयों में जाकर बच्चों को हीटवेव और उससे बचाव की जानकारी दी जा रही है। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता के पोस्टर चस्पा किये जा रहे हैं। आपदा मित्रों ने शुक्रवार को विभिन्न गांवों के स्कूलों में पहुंच कर बच्चों व लोगों को हीटवेव के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही हीटवेव से बचाव की जानकारी दी गई। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्राधिकरण की ओर से जारी किए गये पोस्टर चस्पा किया। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष हीटवेव का प्रभाव अधिक होने का अनुमान है। इससे बचाव के लिए प्रशासनिक व्यवस्था की जा रही है। लेकिन इसके साथ साथ लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी है। हीटवेव अथवा तापाघात में शरीर का तापमान बढ़ जाता है और पसीना नहीं आता। सिरदर्द होना या सिर का भारी लगना, त्वचा का सूखा व लाल होना, उल्टी दस्त होना, बेहोश हो जाना, मांसपेशियों में ऐठन आदि तापाघात के लक्षण हैं। हीटवेव से प्रभावित होने पर बचाव के लिए पहले घरेलू उपाय अपनाएं। इसके लिए ठंडे व छायादार स्थान पर आश्रय लें। एंबुलेंस के लिए 108 नम्बर पर फोन करें। एंबुलेंस आने तक व्यक्ति को पैर उपर रख कर सुला देना चाहिए। मरीज अगर बीमार न हो तो उसे ठंडा पानी पिलाया जाना चाहिए। शरीर से जितना संभव हो सके कपड़े निकाल देना चाहिए। शरीर के ऊपर पानी से स्प्रे करना चाहिए। गीले कपड़े अथवा स्पंज से शरीर पोछना और पंखे से शरीर पर हवा करना चाहिए। आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि सभी गांवों तक यह जानकारी पहुंचायी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।