Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़श्रावस्तीHealth Crisis Stagnant Water and Garbage Pile up in Ikona s Shastri Nagar

मोहल्ले में डम्प है कूड़ा, दुर्गन्ध से आजिज हैं लोग

नगर पंचायत इकौना के शास्त्री नगर में गंदगी और तालाब की दयनीय स्थिति से लोग परेशान हैं। तालाब में काई, कूड़ा और मच्छरों की भरमार है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। साफ-सफाई के निर्देशों...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 10 Nov 2024 05:30 PM
share Share

पड़ताल इकौना, संवाददाता। नगर पंचायत इकौना के वार्ड नम्बर सात मोहल्ला शास्त्री नगर में गंदगी व्याप्त है। मोहल्ले में स्थित तालाब की हालत बेहद दयनीय है। काई जमा है और झाड़ झंखाड़ लगे हुए हैं। लोगों की ओर से तालाब किनारे कूड़ा डम्प किया जा रहा है। इससे गंदगी की स्थिति बनी हुई है।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत शहर से लेकर गांव तक व्यापक स्तर पर साफ सफाई के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी शास्त्री नगर मोहल्ले में तालाब किनारे डम्प कूड़े का निस्तारण नहीं किया गया। सब्जी मंडी से निकलने वाली सड़ी गली सब्जियां व सड़े गले फल के साथ ही निकलने वाला कूड़ा तालाब व तालाब किनारे लाकर डाल दिया जाता है। इससे आस पास के लोगों को दुर्गन्ध का सामना करना पड़ता है। वहीं तालाब में बेहद गंदगी होने व घास फूस के साथ ही जलकुंभी जमा होने से मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप बना हुआ है। इससे संक्रामक बीमारी भी फैलती है। मोहल्ले की नालियों की नियमित साफ सफाई न होने से नाली कचरे से बजबजा रही है। नालियों से भी दुर्गन्ध आती है। इससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं लोगों की माने तो शौचालय का पानी भी तालाब में आकर गिरता है। इससे दुर्गन्ध की स्थिति और बढ़ जाती है। इसी मार्ग पर मस्जिद बनी हुई है। आते जाते लोगों को गंदगी व दुर्गन्ध से जूझना पड़ रहा है। लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें