Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsHDFC Bank Organizes Blood Donation Camp in Shravasti

बैंक कर्मचारियों ने किया नौ यूनिट रक्त का दान

Shravasti News - श्रावस्ती में एचडीएफसी बैंक ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें नौ कर्मचारियों ने रक्तदान किया। डॉक्टर अभिनव पांडेय ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि इससे लोगों की जान बचाने में मदद...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीWed, 4 Dec 2024 06:08 PM
share Share
Follow Us on

श्रावस्ती, संवाददाता। एचडीएफसी बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नौ बैंक कर्मचारियों ने रक्तदान किया। साथ ही लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। संयुक्त जिला अस्पताल के चिकित्सक डा. अभिनव पांडेय के नेतृत्व में बुधवार को भिनगा स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। रक्तदान शिविर में अमित सिंह, पंकज कुमार, विशाल सिंह, अजय वर्मा, धनन्जय सिंह, शुभांकर पाठक, अखण्ड प्रताप सिंह, मिथुन शर्मा व राकेश कुमार ने कुल नौ यूनिट रक्तदान किया। डा. अभिनव पांडेय ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान दूसरों की रगो में बहने का अवसर प्रदान करता है। रक्त कोई उत्पादन करने की वस्तु नहीं है। इसकी जरूरत केवल रक्तदान से ही पूरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि शिक्षित लोगों के जागरूक होने से श्रावस्ती जिले में लगातार रक्तदान करने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही हैं। रक्त की कमी से हर साल कई लोगों की जान चली जाती है। लेकिन रक्दाताओं की संख्या बढ़ने से जरूरतमंदों को बचाने में सहूलियत मिली है। उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। इससे कोई नुकसान नहीं होता। रक्त देने के बाद नये रक्त का निर्माण हो जाता है। इस मौके पर एलटी ओम प्रकाश, प्रियंका शुक्ला, सीमा गिरि आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें