सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसे को गिराया गया
Shravasti News - श्रावस्ती जिले में सरकारी जमीन पर बने मदरसों को गिराने की कार्रवाई की जा रही है। जमुनहा में एक मदरसे को जेसीबी से गिराया गया। प्रशासन ने पहले नोटिस दिया था, लेकिन मदरसा नहीं हटा। अब अवैध निर्माण को...

श्रावस्ती,संवाददाता। जिले में सरकारी जमीनों पर बने मदरसों को चिन्हित कर गिराया जा रहा है। इसी क्रम में जमुनहा में एक मदरसे को जेसीबी से गिराया गया। इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रही। सरकारी जमीनों पर बने मदरसों को हटा कर जमीन खाली करने की नोटिस पहले दी गई थी लेकिन मदरसा नहीं हटाया गया। इस पर प्रशासन की ओर से अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को तहसील जमुनहा के ग्राम महरू मुर्तिहा में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए मदरसा दारूल उलूम गुलशने नूरी जमुनही पर कार्रवाई की गई।
प्रशासन ने जेसीबी लगा कर इस मदरसे का अवैध निर्माण गिरा दिया। एसडीएम ने बताया कि सरकारी जमीन को खाली करने की नोटिस पहले ही दी गई थी। लेकिन अब तक अवैध निर्माण नहीं हटाया गया है। इसलिए जेसीबी से गिराया गया है। इसी तरह से कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।