Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsGarbage Crisis in Shastri Nagar Residents Demand Action Against Dumping

कूड़ा व गंदगी से आजिज हैं शास्त्री नगर के लोग

Shravasti News - नगर पंचायत इकौना के शास्त्री नगर मोहल्ले में गंदगी और दुर्गन्ध की समस्या बढ़ रही है। तालाब के किनारे कूड़े का ढेर जमा है, जिससे मच्छरों का प्रकोप और संक्रामक बीमारियाँ फैल रही हैं। स्थानीय लोग वर्षों...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 12 Jan 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
कूड़ा व गंदगी से आजिज हैं शास्त्री नगर के लोग

इकौना, संवाददाता। नगर पंचायत इकौना के वार्ड नम्बर सात मोहल्ला शास्त्री नगर में गंदगी व्याप्त है। मोहल्ले में स्थित तालाब के किनारे कूड़े का ढेर लगा हुआ है। गंदगी व दुर्गन्ध से लोगों को समस्या हो रही है। शास्त्री नगर मोहल्ले में स्थित तालाब के किनारे लोगों की ओर से कूड़ा डम्प किया जा रहा है। मोहल्ले की सब्जी मंडी से निकलने वाली सड़ी गली सब्जियां व सड़े गले फल आदि भी यहीं लाकर डाल दिया जाता है। जिससे काफी दुर्गन्ध रहती है और लोगों को दुर्गन्ध का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही तालाब में बेहद गंदगी होने व घास फूस के साथ ही जलकुंभी जमा होने से मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप बना हुआ है। इससे संक्रामक बीमारी भी फैल रही है। मोहल्ले की नालियों की नियमित साफ सफाई न होने से नाली कचरे से बजबजा रही है। नालियों से भी दुर्गन्ध आती है। इससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। लोगों की माने तो सालों से कूड़ा एकत्र हो रहा है। लेकिन उसे उठाया नहीं जाता। कूड़ा तालाब में जाकर पानी के साथ सड़ता है तो काफी बादबू आती है। मच्छरों की संख्या बढ़ी है और संक्रामक बीमारियों का फैलाव हो रहा है। मोहल्ले की सफाई व्यवस्था बदहाल है। लोगों की मांग है कि सब्जी मंड़ी से निकलने वाली सड़ी गली सब्जियों व फल को तालाब में फेंकने से रोका जाय। लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें