Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsForest Mafia Targeting Sohelwa Jungle Two Arrested with Stolen Timber

छह बोटा सागौन बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

Shravasti News - सोहेलवा जंगल में वन माफियाओं का हमला बढ़ रहा है। बुधवार शाम को वन विभाग की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो सागौन के पेड़ काटकर लकड़ी चुरा रहे थे। टीम ने मौके से छह बोटा लकड़ी और औजार बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीThu, 20 Feb 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
छह बोटा सागौन बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

श्रावस्ती, संवाददाता। सोहेलवा जंगल वन माफियाओं के निशाने पर है। आए दिन लकड़कट्टे जंगल के कीमती पेड़ों को काटकर लकड़ी पार कर ले जाते हैं। बुधवार शाम को वन विभाग की टीम ने पेड़ काटते दो आरोपियों को धर लिया और मौके से छह बोटा लकड़ी व औजार बरामद किया। बुधवार शाम को पूर्वी सोहेलवा जंगल के पश्चिमी बीट में वन रक्षक अखिलेश शर्मा, अजय कुमार, विवेक शुक्ला व वाचर बाबूराम गश्त पर थे। इस दौरान टीम वन क्षेत्र गब्बापुर कम्पार्ट संख्या एक में पहुंची जहां कुछ व्यक्तियों के होने की आहट मिली। जिस पर वन कर्मी सतर्क हो गए और दबे पांव मौके पर जा पहुंचे जहां कुछ लोगों ने सागौन के पेड़ काटे थे और काटे गए पेड़ का बोटा बना रहे थे। वन विभाग की टीम को देखते ही आरोपी मौके से भागने लगे। इस पर टीम ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ लिया। जबकि दो आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे। टीम ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए छह बोटा सागौन की लकड़ी को बरामद कर कब्जे में ले लिया। आरोपियों की पहचान जोगीलाल व संतराम निवासी रामपुरबांध थाना सिरसिया के रूप में हुई। टीम ने मौके से एक फेंटा भी बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों व लकड़ी को रेंज कार्यालय लाया गया। जहां से वन व वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय के लिए रवाना किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें