Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsFive Students Selected for National Under-14 Football Team from Kasturba Gandhi School

पांच छात्राओं का अन्डर-14 नेशनल फुटबाल टीम में चयन

Shravasti News - श्रावस्ती के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की पांच छात्राओं का चयन नेशनल फुटबाल अंडर-14 टीम में हुआ है। इन छात्राओं ने सात सितंबर को प्रदेशीय फुटबॉल प्रतियोगिता में उपविजेता बनने के बाद यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीFri, 13 Dec 2024 06:23 PM
share Share
Follow Us on

श्रावस्ती, संवाददाता। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अध्यनरत पांच छात्राओं का चयन नेशनल फुटबाल के लिए अन्डर-14 टीम में हुआ है। सात सितंबर को प्रदेशीय 68वीं फुटबॉल प्रतियोगिता में श्रावस्ती के कस्तूरबा स्कूल की टीम उपविजेता बनी थी। श्रावस्ती के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरिहरपुररानी भिनगा की पांच छात्राओं का चयन नेशनल फुटबाल अंडर-14 टीम में हुआ है। टीम मैनेजर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरिहरपुररानी भिनगा की शिक्षिका राधा ने बताया कि सात सितंबर को अलीगढ़ जिले में प्रदेश स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता खेला गया था। इसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरिहरपुररानी की टीम ने प्रतिभाग किया था और प्रयागराज से फाइनल मुकाबला खेलते हुए उपविजेता बनी थी। उपविजेता बनी टीम में प्रतिभाग करने वाली कक्षा छह की छात्रा हसीबुन, कक्षा सात की छात्रा संजू, कक्षा आठ की छात्रा सानिया, प्रियंका व रूपा का चयन नेशनल अंडर-14 फुटबाल टीम के लिए हुआ है। टीम मैनेजर राधा ने बताया कि शनिवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह राष्ट्रीय टीम में चयनित सभी छात्राओं से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें