आग से दो बीघे गेहूं की फसल जलकर राख
Shravasti News - श्रावस्ती के ग्राम रामपुर देवमन में शनिवार शाम को अज्ञात कारणों से खेत में आग लग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन दो बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग के कारण पास की किशोरी की फसल भी...
Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 6 April 2025 05:58 PM

श्रावस्ती। कोतवाली भिनगा क्षेत्र के ग्राम रामपुर देवमन में शनिवार शाम को अज्ञात कारणों से फूलचन्द्र के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते खेत में लगी गेहूं की फसल धू धू कर जलने लगी। धुंआ उठता देख ग्रामीण भागकर खेत में पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत कर लोगों ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक दो बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि आग की लपटों से बगल के ही किशोरी की फसल झुलस गई और उसे भी नुकसान हुआ। सूचना पर लेखपाल राजेश कुमार विश्वकर्मा ने मौके पर पहुंच कर छति आकलन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।