श्रावस्ती-आश्रितों को दिया चार लाख की सहायता राशि का चेक
श्रावस्ती में सड़क दुर्घटना में घायल सहायक उप निरीक्षक अनुराग पांडेय की मृत्यु के बाद उनके परिवार को 2.5 लाख रुपये की सहायता दी गई। कैंसर पीड़ित उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह को भी 1.5 लाख रुपये का चेक...
श्रावस्ती, संवाददाता। सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान मृत्यु होने पर सहायक उपनिरीक्षक व कैंसर पीड़ित उपनिरीक्षक के अश्रितों को सहायता पहुंचाई गई। एसपी ने दो अश्रितों को कुल चार लाख रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। पुलिस कार्यालय की आंकिक शाखा में तैनात रहे सहायक उप निरीक्षक लेखा अनुराग पांडेय जो सिद्धार्थ नगर के रहने वाले थे। बीते दिनों सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे और इलाज के दौरान लखनऊ अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की ओर से अनुराग पांडेय के पिता आदर्श कुमार पांडेय को पुलिस विभाग की तरफ से दो लाख 50 हजार रुपए की सहयोगी राशि का चेक प्रदान कर सहायता पहुंचाई गई। इसी तरह से श्रावस्ती में तैनात उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जो जनपद उन्नाव के निवासी हैं। जितेन्द्र सिंह कैंसर रोग से पीड़ित हैं। उनके बेहतर इलाज के लिए एसपी की ओर से उनके पुत्र शिवेंद्र सिंह को एक लाख 50 हजार रुपए की सहयोगी राशि का चेक प्रदान कर सहायता की गई। यह धनराशि जनपदीय पुलिस विभाग के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों से लेकर राजपत्रित अधिकारियों के वेतन में सहमति से कटौती कर एकत्र की गई थी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी भिनगा संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।