श्रावस्ती-उर्वरक की ओवर रेटिंग की कन्ट्रोलरूम में दें सूचना
श्रावस्ती में उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी ने बताया कि किसानों को उर्वरक की आपूर्ति सहकारी समितियों और निजी विक्रेताओं के माध्यम से की जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी समितियों में...
श्रावस्ती। उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी ने बताया कि उवर्रकों की आपूर्ति साधन सहकारी समितियों व निजी उर्वरकों विक्रेताओं के माध्यम से किसानों को की जा रही है। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार सभी साधन सहकारी समितियों पर सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक सहकारिता की ओर से उर्वरक वितरण करने के लिए कर्मचारियों की व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने बताया कि सभी समितियां समय से खुलेंगी तथा उर्वरक उपलब्ध होने पर किसानों को उचित दर पर पीओएस के माध्यम से उर्वरक वितरण किया जाएगा। यदि कहीं उर्वरक की ओवर रेटिंग हो रही हो या उर्वरक उपलब्धता व वितरण की कोई समस्या हो तो किसान कन्ट्रोल रूम के मोबाईल नम्बर 7839882254 पर फोन कर जानकारी दें सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।