श्रावस्ती: बंद रहता है बीज गोदाम का ताला, भटकते रहते हैं किसान
Shravasti News - जमुनहा के विकास क्षेत्र में किसानों को बीज और खाद प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गौसपुर में एक गोदाम चालू है, लेकिन हरदत्त नगर गिरंट का ताला बंद है। इससे किसान परेशान हैं और समय...

गिरंटबाजार। विकास क्षेत्र जमुनहा में किसानों को सरकार से मिलने वाले बीज और खाद के गोदाम तो हैं। लेकिन गोदाम का ताला नहीं खुलता है। इसके कारण किसान भटकते रहते हैं और फायदा नहीं मिल रहा है। जमुनहा ब्लाक में दो राजकीय बीज गोदाम हैं। जिसमें एक पुराना राजकीय बीज गोदाम गौसपुर में पहले से चालू है। वहीं दूसरा नया बीज गोदाम हरदत्त नगर गिरंट में बनाया गया है। इसमें गौसपुर गोदाम तो चालू हालत में है। लेकिन राजकीय बीज गोदाम हरदत्तनगर गिरंट का ताला नहीं खुलता है। इसके कारण किसान भटकते रहते हैं। इसके कारण किसान परेशान रहते हैं। अब खेती किसानी का समय आ गया है और खेत की तैयारी के साथ कुछ दिन में खेतों में नर्सरी डालने का काम शुरू हो जाएगा।
लेकिन गिरंट गोदाम का ताला नहीं खुल रहा है। ऐसे में किसानों को सरकारी खाद व बीज का लाभ नहीं मिल पाएगा। बताया जाता है कि राजकीय बीज गोदाम गौसपुर और हरदत्तनगर गिरंट की जिम्मेदारी एक ही प्रभारी के जिम्मे है। इसलिए हरदत्तनगर गिरंट में अक्सर ताला लटकता रहता है। किसानों ने बीज गोदाम में गोदाम प्रभारी की तैनाती करके गोदाम को नियमित चालू कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।