Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़श्रावस्तीFarmers Face Irrigation Challenges as Canals Remain Unmaintained in Shravasti

श्रावस्ती-नहर की न मरम्मत न सफाई, कैसे होगी सिंचाई

श्रावस्ती में किसानों को फसलों की सिंचाई में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि नहरों की मरम्मत और सफाई अभी तक नहीं हुई है। गेहूं की बुवाई के साथ ही जल्द ही सिंचाई का दौर शुरू होगा, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSat, 23 Nov 2024 05:02 PM
share Share

श्रावस्ती, संवाददाता। फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को परेशानी न उठानी पड़े। इसके लिए फसली सीजन से पहले ही नहरों की मरम्मत व सफाई कराई जाती है। लेकिन इस बार गेहूं की बुवाई हो रही है और कुछ ही दिनों बाद सिंचाई भी शुरू होगी। अभी तक नहरों की न तो मरम्मत हुई है और न ही सफाई कराई गई है। सिरसिया क्षेत्र में रामपुर बांध से निकल कर एक माइनर नहर मुंडा सेमरा गांव होते हुए रंजीतपुर गांव की ओर निकल जाती है। बारिश के दौरान नहर कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गई थी। वहीं धान की सिंचाई के दौरान पटरियों को लोगों ने काट दिया था। अभी इसकी मरम्मत नहीं हुई है। इसके साथ ही नहरों में झाड़ झंखाड़ उगे हुए हैं जिसकी भी सफाई नहीं कराई गई। इस समय अधिकतर किसानों ने गेहूं के साथ ही रबी फसलों की बुवाई कर ली है। वहीं बचे हुए किसान भी बुवाई में लगे हुए हैं। 20 से 25 दिनों में गेहूं की सिंचाई का दौर शुरू होगा और तक इस माइनर में भी पानी छोड़ा जाएगा। लेकिन क्षतिग्रस्त स्थानों पर नहर का पानी लोगों के खेतों में जरूरत से ज्यादा भर जाएगा और तब फसल डूब जाएगी। वहीं सफाई न होने से पानी लोगों के खेतों तक पहुंचने में समस्या होगी। लेकिन सिंचाई विभाग की तरफ से मरम्मत व सफाई की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं कराई गई है। ऐसे में टेल तक पानी पहुंचने में समस्या हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें