श्रावस्ती-31 जनवरी तक जरूर से करा लें फार्मर रजिस्ट्री-डीएम
Shravasti News - श्रावस्ती में, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि एग्रीस्टैक के तहत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री के लिए 3 दिसम्बर से विशेष अभियान शुरू किया गया है। सभी भूमि धारक किसानों की रजिस्ट्री 31 जनवरी...
श्रावस्ती, संवाददाता। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि एग्रीस्टैक के तहत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए तीन दिसम्बर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शासन की ओर से पीएम किसान के लाभार्थियों सहित सभी भूमि धर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री 31 जनवरी 2025 तक किया जाना है। शत प्रतिशत किसानों का फार्मर रजिस्ट्री जरूरी है। डीएम ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक, राजस्व लेखपाल, कृषि विभाग के तकनीकी सहायक वर्ग, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक की ओर से गांव स्तर पर कैम्प लगाया जा रहा है। जिसके माध्यम से तथा जनसेवा केन्द्र की ओर से फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जा रहा है। फार्मर रजिस्ट्री का कार्य बेहद महत्वपूर्ण है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अग्रेतर मिलने वाली किस्त तभी मिलेगी जब किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हो जाएगी। इसलिए भूमिधर शत प्रतिशत किसान 31 जनवरी तक हर हाल में अपना फार्मर रजिस्ट्री करा लें। उन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के और कई लाभ है। जैसे- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिल सकेगा। भविष्य में किसानों को मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से ही मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।