Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsDrunken Vandals Attack Temple Police Officer Injured in Shravasti

मंदिर में तोड़फोड़ कर रहे नशेड़ी के हमले में होमगार्ड घायल

Shravasti News - श्रावस्ती में एक नशेड़ी ने मंदिर में तोड़फोड़ की। डायल 112 पुलिस की टीम ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन नशेड़ी ने चिमटे से हमला कर दिया, जिससे होमगार्ड घायल हो गया। पुलिस ने नशेड़ी को गिरफ्तार कर लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSat, 22 Feb 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on
मंदिर में तोड़फोड़ कर रहे नशेड़ी के हमले में होमगार्ड घायल

श्रावस्ती, संवाददाता। एक नशेड़ी मंदिर में तोड़फोड़ कर रहा था। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने रोकना चाहा तो नशेड़ी ने चिमटे से हमला कर दिया। जिसमें होमगार्ड घायल हो गया। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनहा भवनिया के मजरा भावनियापुर गांव के पास स्थित भट्ठा कुट्टी मन्दिर पर काशीराम पुरवा निवासी माता प्रसाद पुत्र रामदुलारे मौर्या नशे की हालत में मन्दिर में तोड़फोड़ कर रहा था। वह घंटा व अन्य सामान को तोड़ रहा था। जिसे देख लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। सूचना पर डायल 112 पीआरबी 3562 पर तैनात आरक्षी सुप्रीत सिंह व होमगार्ड श्यामता प्रसाद वर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मंदिर में तोड़फोड़ करने से माता प्रसाद को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान वह पीआरवी जवानों से मारपीट करने लगा। साथ ही मन्दिर में रखे लोहे के चिमटे से होमगार्ड श्यामता प्रसाद पर वार कर दिया। जिसमें वह घायल हो गए। पीआरवी जवानों ने पुलिस चौकी जमुनहा को सूचित किया। मौके पर पहुंची जमुनहा पुलिस चौकी की पुलिस ने घायल श्यामता प्रसाद को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। साथ ही माता प्रसाद मौर्या को पकड़ कर मल्हीपुर थाने ले गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें