डामर गायब, सड़क में केवल गड्ढे ही गड्ढे
बदहाल सड़कें -भिनगा से परसा मार्ग की सड़क की स्थित जर्जर -जर्जर सड़क पर सफर
बदहाल सड़कें -भिनगा से परसा मार्ग की सड़क की स्थित जर्जर
-जर्जर सड़क पर सफर करने में हो रहा मुश्किल
श्रावस्ती, संवाददाता। हर साल प्रदेश सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश देती है। लेकिन भिनगा से परसा मार्ग की बदहाल सड़क पर सरकार के आदेश का असर नहीं हुआ। सालों से यह सड़क जर्जर है और मरम्मत की राह देख रही है। लेकिन जिम्मेदारों ने सड़क की मरम्मत नहीं कराई है।
भिनगा पुरानी तहसील से निकलकर एक सड़क परसा होते हुए राप्ती बैराज को जोड़ती है। इसके बाद यह सड़क जमुनहा के कानीबोझी निकल जाती है। 15 वर्ष पहले बनाई गई इस सड़क से अब डामर गायब हो चुकी है और जगह जगह केवल गड्ढे ही गड्ढे दिख रहे हैं। सड़क बेहद जर्जर स्थिति में है जिसपर सफर करने में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि, इस सड़क से रोजाना सैकड़ों छोटे बड़े वाहनों का आवागमन होता है। हल्की बारिश होने पर गहरे गड्ढों में पानी भर जाता है। इससे अक्सर गिरकर बाइक सवार चोटिल हो जाते हैं। प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद से प्रदेश सरकार ने कई बार सड़कों को गुड्ढा मुक्त करने का आदेश जारी किया। लेकिन सरकार के आदेश का असर इस सड़क पर आज तक नहीं हुआ है। जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई है। जिसपर आवागमन करने में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
दो तहसील व दर्जनों गांवों को जोड़ती है सड़क-
भिनगा परसा मार्ग जहां दो तहसीलों को आपस में जोड़ती है तो वहीं सैकड़ों गांवों को भी जिला मुख्यालय से जोड़ती है। इस मार्ग से जमुनहा व भिनगा तहसील के लिए सफर किया जाता है। वहीं पतिझिया, लौकीपुरवा महरी, भरथा बेलभरिया, मछरिहवा, सुकैया जानकी नगर, रामपुर ककरा, सोरहिया, धर्म नगर, बहादुर पुरवा, जब्दी, परसा, मोहम्मदपुर, नेवादा, लक्ष्मनपुर कोठी न्याय पंचायत के 50 से अधिक गांवों के लोग इसी सड़क से चलकर जिला मुख्यालय भिनगा पहुंचते हैं। वहीं इन गांवों के लोगों को जमुनहा जाने के लिए भी इसी मार्ग का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन सड़क की बदहाली लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। भिनगा से परसा गांव तक करीब 22 किलोमीटर सड़क से डामर उजड़कर गायब हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।