रात नौ बजे के बाद घर से निकले तो होगा चालान
Shravasti News - इकौना। हिन्दुस्तान संवाद प्रशासन की ओर से लागू किए गए रात्रिकालीन कर्फ्यू का...
इकौना। हिन्दुस्तान संवाद
प्रशासन की ओर से लागू किए गए रात्रिकालीन कर्फ्यू का प्रभावी तरीके से पालन कराने के लिए पुलिस सख्ती कर रही है। रविवार रात पुलिस ने इकौना में गश्त करके रात में घर से बाहर निकलने वाले लोगों को चेतावनी दी।
रात्रिकालीन कर्फ्यू का पालन कराने के लिए इकौना के प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र पांडेय ने इकौना में पैदल गश्त किया। गश्त के दौरान रात में दुकानें बंद मिलीं। लेकिन बेचू बाबा चौराहे पर कुछ बाहरी लोग नाइट कर्फ्यू में आ जा रहे थे। जिन्हें पुलिस टीम ने चेतावनी देकर खदेड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक ने भारी पुलिस बल एवं महिला आरक्षी के साथ शास्त्री नगर, चौक बाजार, बेचूबाबा ,महावीर नगर, तिलक नगर ,कबीर नगर ,गौतम नगर आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र से सभी को रात को नौ बजे से सुबह छः बजे तक अपने घरों में रहने के लिए बताया। विषम परिस्थितियों में बाहर निकलने पर माक्स लगाकर ही निकलने के लिए चेतावनी दी गई। बिना माक्स के पकड़े जाने पर जुर्माना एवं विधिक कार्रवाई करने की जानकारी दी। इस दौरान उपनिरीक्षक शिव कुमार शर्मा, अमित सिंह, पंकज कुमार गुप्ता, रामशेखर मिश्रा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।