Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsCelebration of Sant Gadge Jayanti in Malhipur Shravasti

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई संत गाडगे की जयंती

Shravasti News - श्रावस्ती के मल्हीपुर में संत गाडगे जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं, जिसमें गायक जमुना प्रसाद और मोहिनी राज ने संत गाडगे के जीवन को प्रस्तुत किया। डिप्टी...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीMon, 24 Feb 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
हर्षोल्लास के साथ मनाई गई संत गाडगे की जयंती

श्रावस्ती, संवाददाता। विकास क्षेत्र जमुनहा के मल्हीपुर में संत गाडसे जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संत गाडगे सेवा समिति श्रावस्ती और आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की ओर से धूमधाम से संत गाडगे की जयंती मनाई गई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जयंती समारोह के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ डा रोहित चौधरी व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एबीएसएस मोहम्मद नईम रहे। जिन्होंने संत गाडगे के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में बाराबंकी से आए गायक जमुना प्रसाद कनौजिया व मोहिनी राज ने संत गाडगे के जीवन चरित्र को गीत व कठपुतली नृत्य के माध्यम प्रस्तुत किया और कुरीतियों पर प्रहार कर लोगों को जागरूक किया। डिप्टी सीएमओ डा रोहित चौधरी ने कहा कि महात्मा बुद्ध की भांति संत गाडगे ने भी ग्रह त्याग किया था। उन्होंने समाज उत्थान के लिए समाज के दबे कुचले व असहाय लोगों को समाज की मुख्य धारा में जाने के लिए भजन कीर्तन के माध्यम से समाज को शिक्षा के लिए प्रेरित किया था। संत गाडगे ने समाज को एक नई दिशा दी। वह जीवन भर समाज हित के लिए कार्य करते रहे। उन्होंने कहा कि आधी रोटी खाओ, लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ और अंधविश्वास से दूर रहो। इस मौके पर एबीएसएस जिलाध्यक्ष उदयराज सिद्धार्थ, इंद्र प्रताप चौधरी, विनय कुमार, रमेश चंद्र दोहरे, नंद कुमार राव, मोतीलाल भारती, सीताराम कनौजिया आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें