चोरी की बुलेट बाइक बरामद
Shravasti News - श्रावस्ती में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया, जिसने बुलेट बाइक चुराई थी और उसके लिए फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनाया था। शुक्रवार को संदिग्ध वाहनों की जांच के दौरान आरोपी पकड़ा गया। आरोपी ने...

श्रावस्ती, संवाददाता। वाहन ने चोर ने बुलेट बाइक की चोरी की। इसके बाद कूट रचित रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनाकर उपयोग कर रहा था। शुक्रवार को पुलिस ने बुलेट बाइक को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हरदत्त नगर गिरंट थाने के थानाध्यक्ष सौरभ सिंह पुलिस टीम के साथ शुक्रवार को क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सर्रा मोड़ हरवंशपुर के पास एक व्यक्ति बुलेट बाइक से निकल रहा था। संदेश के आधार पर पुलिस ने उसे रोक कर जांच की तो पता चला कि बाइक में लगा नम्बर प्लेट व रजिस्ट्रेशन फर्जी पाया गया। नम्बर प्लेट फर्जी था और कुट रचित रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र तैयार किया गया था। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान नफीस खां पुत्र करीम खां निवासी मोहल्ला किला थाना नानपारा जनपद बहराइच के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने दिल्ली से मोटरसाइकिल चोरी की थी। जिसकी बिक्री के लिए प्रयास कर रहा था। पुलिस ने बताया कि पहले भी आरोपी ने थाना सिंभावली जनपद हापुड़ व थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच से चोरी की जा चुकी है। बाइक चोरी मामले में आरोपी जेल भी काट चुका है। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष के साथ हरबंशपुर चौकी प्रभारी घनश्याम गुप्ता, मुख्य आरक्षी दिलीप कुमार व आरक्षी अभिषेक यादव शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।