Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsBSA Takes Action Against Teachers Absenteeism Protest Erupts

शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, प्रधान शिक्षक निलंबित

Shravasti News - श्रावस्ती में बीएसए ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की, जिससे शिक्षकों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। बीएसए ने प्रधान शिक्षक को निलंबित कर दिया। 81 शिक्षकों में से केवल 26 ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीThu, 20 Feb 2025 11:29 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, प्रधान शिक्षक निलंबित

श्रावस्ती, संवाददाता। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर बीएसए की ओर से कार्रवाई की गई। इस पर शिक्षकों ने बीएसए का रास्ता रोकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। अभद्रता करने व अनुशासनहीनता का दोषी ठहराते हुए बीएसए ने प्रधान शिक्षक को निलंबित कर दिया। जमुनहा विकास क्षेत्र के ब्लाक संसाधन केंद्र जमुनहा पर समेकित शिक्षा योजना के तहत गुरुवार को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। जिसका समय सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे निर्धारित था। इस प्रशिक्षण में 81 शिक्षकों को शामिल होना था। जिसमें से 26 शिक्षक समय से प्रशिक्षण में पहुंच गए जबकि ज्यादातर शिक्षक प्रशिक्षण में नहीं पहुंचे। साढ़े 10 बजे के करीब निरीक्षण करने बीएसए अजय कुमार ने शिक्षकों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए प्रशिक्षण हाल का दरवाजा बंद करा दिया। साथ ही उस समय तक प्रशिक्षण में न पहुंचने वाले शिक्षकों को गैर हाजिर कर दिया। बाद में पहुंचे शिक्षकों का दरवाजा बंद मिला और उन्हें जानकारी हुई कि बीएसए की ओर से अनुपस्थित कर दिया गया। इस बात पर शिक्षक संघ के पदाधिकारी व शिक्षक बीएसए के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करने लगे। साथ ही बीआरसी से निकले बीएसए अजय कुमार के वाहन के सामने आकर रास्ता रोकने का प्रयास करने लगे। इस पर बीएसए अजय कुमार ने रास्ता रोकने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय करियातीपुरवा के प्रधान शिक्षक बृजेश कुमार वर्मा को उच्चाधिकारी के साथ अभद्रता करने, अनुशासनहीनता करने, निर्माण कार्य में अनियमितता, कम्पोजिट ग्रांट का दुरुपयोग करने आदि को दोषी ठहराते हुए निलंबित कर दिया। साथ ही निलंबन अवधि में उन्हें इकौना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय टांडा से संबद्ध कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें