Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsAssessment of Class 1 and 2 Students for Proficiency in Shrawasti Schools

डायट प्रशिक्षुओं ने किया बच्चों की क्षमता का आकलन

Shravasti News - श्रावस्ती में कक्षा एक और दो के बच्चों का आंकलन किया जा रहा है। डायल प्रशिक्षु स्कूलों में पहुंचकर बच्चों की क्षमता का आंकलन करेंगे। यह प्रक्रिया 17 से 27 फरवरी तक चलेगी। 80 प्रतिशत बच्चों के निपुण...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSat, 22 Feb 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on
डायट प्रशिक्षुओं ने किया बच्चों की क्षमता का आकलन

श्रावस्ती, संवाददाता। कक्षा एक और दो के बच्चों को निपुण बनाने को स्कूलों में बच्चों का आंकलन किया जा रहा है। जिसके लिए ब्लाक वार रोस्टर जारी किया गया है और कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया। आंकलन कार्य में डायल के प्रशिक्षुओं को लगाया गया है। अलग-अलग ब्लाकों में 17 फरवरी से 27 फरवरी तक डायट प्रशिक्षु विद्यालयों में पहुंच कर बच्चों की क्षमता का आंकलन करेंगे। जिसके तहत शनिवार को डायट प्रशिक्षुओं ने सिरसिया विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बगही में पहुंच कर बच्चों की क्षमता का आंकलन किया। बच्चों से विषय वार प्रश्न पूछे। खंड शिक्षा अधिकारी सिरसिया राज किशोर ने बताया कि डाइट इकौना स्तर से बीएसए कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। अलग-अलग ब्लाकों के स्कूलों में 27 फरवरी तक डायट के डीएलएड प्रशिक्षु निपुण बनाने की प्रक्रिया के तहत बच्चों की क्षमता का आकलन करेंगे। उन्होंने बताया कि सरकारी परिषदीय स्कूलों को निपुण बनाने के लिए निपुण बच्चों के असेसमेंट हो रहे हैं। इसमें डायट डीएलएड के प्रशिक्षु कक्षा एक और दो के बच्चों की भाषा और गणित का आंकलन निपुण लक्ष्य ऐप से कर रहे हैं। चिन्हित किए गए सरकारी स्कूलों के कक्षा एक और दो के 80 प्रतिशत बच्चों के निपुण पाए जाने पर विद्यालय को निपुण घोषित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें