Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsAnnual Celebration and Farewell Ceremony at Bagahi Primary School

परीक्षाफल वितरण के साथ विदा हुए कक्षा पांच के छात्र

Shravasti News - श्रावस्ती के प्राथमिक विद्यालय बगही में वार्षिकोत्सव, रिपोर्ट कार्ड डे और विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक कर्मवीर राणा ने कक्षा पांच के टॉपर्स को पुरस्कृत किया। इस दौरान छात्रों को जलपान...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीWed, 2 April 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
परीक्षाफल वितरण के साथ विदा हुए कक्षा पांच के छात्र

श्रावस्ती। प्राथमिक विद्यालय बगही में वार्षिकोत्सव, रिपोर्ट कार्ड डे व विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा पांच के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्र, छात्राओं को प्रधानाध्यापक कर्मवीर राणा ने पुरस्कृत किया। इसमें कक्षा पांच में अशोक यादव प्रथम,कोमल द्वितीय, गुलशन तृतीय स्थान पर रहे। पूरे सत्र में जो बच्चे 90 प्रतिशत से अधिक उपस्थित रहे। उसमें सुशीला, निक्का, अंकुश प्रजापति,आशा, अनिल कुमार आदि रहे। बच्चों को जलपान के बाद कक्षा पांच के छात्रों का विदाई किया गया। प्रधानाध्यापक कर्म वीर राणा ने उपस्थित सभी अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त कर समारोह का समापन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें