Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsAlumni Meet Held at Jawahar Navodaya Vidyalaya Shrawasti with District Magistrate Ajay Kumar Dwivedi

जवाहर नवोदय विद्यालय में पुरातन छात्र सम्मेलन

Shravasti News - श्रावस्ती के जवाहर नवोदय विद्यालय में पूर्व विद्यार्थियों का पुरातन छात्र सम्मेलन आयोजित हुआ। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और छात्रों को जीवन के अनुभव साझा करने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीTue, 24 Dec 2024 07:41 PM
share Share
Follow Us on

श्रावस्ती, संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय श्रावस्ती के पूर्व विद्यार्थियों का पुरातन छात्र सम्मेलन एलुमनी मीट का आयोजन विद्यालय प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी रहे। जिलाधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे नवोदय विद्यालय से पासआउट हुए पुरातन छात्रों ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया। वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिससे लोग मंत्रमुग्ध हो गये। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी को एक छात्र ने उनकी पेंटिंग बनाकर भेंट कीं। जिसे देख जिलाधिकारी काफी प्रसन्न हुए और छात्र को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने छात्रों से अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि मेरे लिये यह सौभाग्य की बात है कि मेरी तैनाती जनपद श्रावस्ती में की गई है। मैं यहां अध्यक्ष या जिलाधिकारी की हैसियत से नहीं आया हूं, बल्कि आप लोगों के बड़े भाई के रूप में आया हूं। उन्होने छात्रों को स्मार्टफोन से उचित दूरी बनाये रखते हुए उसका प्रयोग करने का अनुरोध किया। इसके साथ ही छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी टिप्स दिये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें