Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti News62nd Foundation Day Celebrated at Kendriya Vidyalaya with Cultural Programs

नन्हे मुन्हे बच्चों की प्रस्तुति देख प्रफुल्लित हुए लोग

Shravasti News - कार्यक्रम -मनाया गया केंद्रीय विद्यालय का 62वां स्थापना दिवस -सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ठ प्रस्तुति पर

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 15 Dec 2024 04:50 PM
share Share
Follow Us on

कार्यक्रम -मनाया गया केंद्रीय विद्यालय का 62वां स्थापना दिवस

-सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ठ प्रस्तुति पर बच्चे पुरस्कृत

श्रावस्ती, संवाददाता। केंद्रीय विद्यालय श्रावस्ती में शनिवार को केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।

स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षक एके त्रिपाठी रहे। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार द्विवेदी के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि को भारतीय संस्कृति के परंपरानुसार शाल प्रदान कर स्वागत किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें स्कूल के नन्हे मुन्हे बच्चों की ओर से मनमोहक नृत्य, भंगड़ा व देशभक्ति पूर्ण गीतों पर प्रस्तुति दी गई। बच्चों की प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ठ प्रस्तुति देने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के शिक्षक राम बिहारी के नेतृत्व में सभी ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के संकल्प की प्रतिज्ञा ली। प्रधानाचार्य ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के प्रशासनिक व नीतियों पर विस्तार से चर्चा की। अंत में छात्रों ने राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके पर शिक्षक एसपी मिश्रा, हेमन्त जायसवाल, अमित चतुर्वेदी, प्रदीप कुमार, संगीता, माधवी सिंह, आराधना, अर्चना, अभिनव चतुर्वेदी, प्रकाश चन्द्र साहू आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें