41 घंटे बाद नदी में उतराता मिला डूबे युवक का शव
Shravasti News - हरिहरपुररानी। हिन्दुस्तान संवाद बड़े पिता के अंतिम संस्कार के दौरान डूबे बेटे का...
हरिहरपुररानी। हिन्दुस्तान संवाद
बड़े पिता के अंतिम संस्कार के दौरान डूबे बेटे का शव मंगलवार को नदी में उतराता मिला। पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सोनवा थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर निवासी बच्चालाल 16 अप्रैल को कोतवाली भिनगा क्षेत्र के ग्राम मनकापुर के पास अपने बड़े पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था। अंतिम संस्कार के बाद सभी लोग पास में ही बह रही राप्ती नदी में नहाने चले गए। नदी में नहाते हुए बच्चालाल गहरे पानी में चला गया और डूब गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका। मंगलवार को करीब 41 घंटे के बाद शव घटनास्थल से एक किलोमीटर दूरी पर नदी में उतराता दिखाई दिया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी के बाहर निकालवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने परखी बैकों की सुरक्षा
श्रावस्ती। पुलिस विभाग की ओर से मंगलवार को बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जिले की पुलिस ने अपने अपने क्षेत्रो में स्थित बैंक, ग्रहक सेवा केंद्र व एटीएम के सुरक्षा का जायजा लिया। बैंकों में सुरक्षा के दृष्टि गत लगे सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यन्त्र, आपातकाल में बैंक से निकलने के लिए पर्याप्त मार्ग आदि का गहन निरीक्षण किया। वहीं बैंक में मौजूद ग्रहकों को कोरोना से बचने के लिए आवश्यक जानकारी दी। परिसर में घूम रहे संदिग्ध लोगों के पहचान पत्र देखे और बिना काम के दोबारा परिसर में न घुसने की हिदायत दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।