Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Shravasti young man killed an innocent child because he did not have a child

अंधविश्वास ने बनाया कातिल: बीवी को नहीं हो रहा था बच्चा, तांत्रिक के कहने पर पति ने मासूम की कर दी हत्या

श्रावस्ती से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां संतान न होने पर एक युवक ने पड़ोसी के सात साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। दरअसल तांत्रिकों ने उससे बताया था कि पड़ोसियों ने टोना टोटका कराया हुआ है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, श्रावस्तीThu, 12 Dec 2024 06:51 PM
share Share
Follow Us on
अंधविश्वास ने बनाया कातिल: बीवी को नहीं हो रहा था बच्चा, तांत्रिक के कहने पर पति ने मासूम की कर दी हत्या

यूपी के श्रावस्ती से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां संतान न होने पर एक शख्स तांत्रिकों के चक्कर में फंसकर पड़ोसी के सात साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। अब पुलिस ने 2 दिन बाद इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ये घटना हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के छेदा गांव का है। मेलेराम का सात साल का बेटा अरुण कुमार मंगलवार को घर के सामने खेल रहा था। परिवार के लोग एक शादी समारोह में गए थे। पिता मेलेराम राशन लेने कोटे की दुकान पर गया था। वह जब घर लौटा तो बालक अरुण घर में नहीं मिला। तलाश के दौरान बालक का शव गांव के बाहर अरहर के खेत में पाया गया। पिता मेलेराम की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही थी। गुरुवार को हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी रूपा के बेटे दीपू निवासी ग्राम छेदागांव को उम्मेदपुरवा प्राइवेट बस स्टाप तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें:हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से मासूम की मौत, एक अन्य बच्चा

पुलिस बताया कि कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसकी कोई संतान नहीं है। इस कारण से वह और उसकी पत्नी काफी परेशान रहते थे। इसके उपाय के लिए झाड़-फूंक करने वाले लोगों का सहारा लिया। झाड़ फूंक करने वाले लोगों ने बताया कि तुम्हारे पड़ोसियों ने टोना टोटका कराया हुआ है। संतान न होने का कारण पड़ोसी मेलेराम व उनकी पत्नी पूनम भी हमेशा चिढ़ाते थे। इससे क्षुब्ध होकर बालक को बुला ले गया और खेत में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी और शव वहीं फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें