Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़sho suspended for laxity stripped thrashed teenager suicide case basti sp instituted investigation

किशोर को नंगाकर पीटने वालों पर ऐक्‍शन में ढिलाई पर थानेदार सस्‍पेंड, सुसाइड के बाद SP ने बिठाई जांच

  • बस्‍ती के एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने एसएचओ कप्तानगंज दीपक दुबे को तत्काल प्रभाव से सस्‍पेंड कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच बिठा दी है। संतकबीरनगर जिले से बस्‍ती के कप्तानगंज थानाक्षेत्र स्थित अपनी ननिहाल में आए किशोर ने अपने साथ हुई इस अमानवीय घटना के बाद सोमवार को दिन में आत्महत्या कर ली थी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, हिन्‍दुस्‍तान, बस्‍तीTue, 24 Dec 2024 01:34 PM
share Share
Follow Us on

Action against SHO in Basti: यूपी के बस्‍ती में एक किशोर को बर्थडे के बहाने बुलाकर नंगाकर पीटे जाने और उससे दुखी होकर आत्‍महत्‍या कर लिए जाने के मामले में अब थानेदार पर गाज गिरी है। इस प्रकरण में बस्‍ती के एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने एसएचओ कप्तानगंज दीपक दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही विभागीय जांच शुरू करा दी है। संतकबीरनगर जिले से बस्‍ती के कप्तानगंज थानाक्षेत्र स्थित अपनी ननिहाल में आए किशोर ने अपने साथ हुई इस अमानवीय घटना के बाद सोमवार को दिन में आत्महत्या कर ली थी। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोप है कि ननिहाल में रह रहे किशोर के साथ कुछ लड़कों ने मिलकर बेशर्मी की हदें पार कर दी थीं। बर्थडे के बहाने बुलाकर उसके कपड़े उतारकर उसे नंगा कर दिया और अश्लील वीडियो बनाया था। साथ ही उसके मुंह पर पेशाब भी कर दिया था। इसकी शिकायत जब पुलिस से की गई तो दो आरोपितों को पकड़कर थाने लाया गया और बाद में दोनों को छोड़ दिया गया था। घटना से दुखी किशोर ने सोमवार को आत्‍महत्‍या कर ली। इस पूरे घटनाक्रम से आहत किशोर के परिवारीजन और ग्रामीण उसका शव लेकर कप्तानगंज थाने पहुंचे थे। उन्‍होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो इनकार कर दिया था। यहां से शव लेकर परिजन एसपी कार्यालय चले गए। वहां भी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने और गिरफ्तारी होने के बाद ही पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग पर डटे रहे।

सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी के समझाने के बाद वे किशोर का शव के पोस्‍टमार्टम के लिए राजी हुए। इसके बाद शव पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रकरण में कप्तानगंज पुलिस ने रात में ही मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपितों को पकड़ लिया था। इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस की लापरवाही सामने आने के बाद पुलिस कप्तान ने एसएचओ कप्तानगंज को निलंबित करते हुए विभागीय जांच शुरू करा दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें