Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Shivpal Yadav said in Etawah that Outsourcing recruitment is more dangerous than Agniveer

अग्निवीर से भी ज्यादा खतरनाक है आउट सोर्सिंग से भर्ती, इटावा में बोले शिवपाल यादव

  • सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने इटावा में कहा कि आउट सोर्सिंग भर्ती युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। ये योजना अग्निवीर से भी ज्यादा खतरनाक है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, इटावाThu, 3 Oct 2024 10:04 PM
share Share

आउट सोर्सिंग भर्ती युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। ये योजना अग्निवीर से भी ज्यादा खतरनाक है। ये बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को बसरेहर में पत्रकारों से कहीं। वे यहां जन सहयोगी इंटर कालेज का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग भर्ती में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार के साथ शोषण हो रहा है। सरकार सब कुछ जानकर अनदेखी कर रही है। समाजवादी पार्टी इसका विरोध करेगी।

निरीक्षण के लिए बतौर प्रबंधक कॉलेज पहुंचे शिवपाल सिंह यादव को प्रधानाचार्य डाक्टर वंदना मिश्र ने बताया कि आउट सोर्सिंग भर्ती के तहत दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भेजे गए हैं। इनमें एक बिहार का युवा एमएससी पास है। इनको वेतन के नाम पर महज दस हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं मौजूद प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष व पूर्व ब्लॉक प्रमुख डाक्टर अजंट सिंह यादव ने आउटसोर्सिंग से कालेजों में भेजे जाने वाले कर्मचारियों के बारे में विस्तार से उनको बताया। इस पर शिवपाल सिंह ने निंदा करते हुए कहा कि ये व्यवस्था बहुत ही खराब है। इससे युवाओं का शोषण हो रहा है। उनकी पार्टी की सरकार बनने पर इसके नियमों में बदलाव कराने के प्रयास होंगे।

ये भी पढ़ें:आवाज उठाने वालों को प्रताड़ित कर क्या संदेश देना चाहती है भाजपा : अखिलेश

भाजपा सरकार में अन्नाय और अत्याचार चरम पर

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अन्याय, अत्याचार चरम पर है। सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन निर्दोष लोगों को झूठे मामलों में फंसाती है और दोषियों को बचाने का काम किया जा रहा है। मामला हाथरस में दलित बेटी को जबरन दाह संस्कार का रहा हो या बीएचयू में गैंगरेप का मामला हो, इस सरकार में न्याय नहीं मिला। सरकार ने आरोपियों को संरक्षण दिया जबकि पीड़िता के पक्ष में न्याय के लिए आवाज उठाने वालों पर कार्रवाई हो रही है। अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि भाजपा सरकार बीएचयू गैंगरेप का विरोध करने वाले 13 छात्र-छात्राओं का निलम्बन कर रही है। यह बेहद निंदनीय है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें