Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीYouth Welfare Department Organizes Village Sports Competitions in Shamli

ग्रामीण खेल लींग के अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में खिलाडियों ने दिखाया दमखम

शामली में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कैराना क्षेत्र के गांव भूरा में एथलेटिक्स, कबड्डी और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में विभिन्न आयु वर्ग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 23 Nov 2024 11:35 PM
share Share

शामली। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा ग्रामीण खेल लींग के अन्तर्गत कैराना क्षेत्र के गांव भूरा स्टेडियम मंे खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेलों का शुभारंभ युवा कल्याण अधिकारी आकाश पंवार, सचिन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। एथेलेटिक्स सचिव जबर सिंह ने बताया कि सब जूनियर वर्ग बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड में वैशाली प्रथम, ईशु द्वितीय, कनक तीसरे स्थान पर रही। सब जूनियर बालिका वर्ग में 800 मीटर दौड में शाबूल प्रथम, ज्योति द्वितीय व रोनित तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग 100 मीटर रेस में आजम प्रथम, लोकेश द्वितीय व जाकिर तीसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर में प्रदीप प्रथम, वारिस द्वितीय व सोनू तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर बालिका वर्ग में 800 मीटर दौड में प्रियांशी प्रथम, रीता द्वितीय रही। जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड में वारिश प्रथम, मुनीर द्वितीय व प्रदीप तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड में खालिद प्रथम, जाकिर द्वितीय व लोकेश तीसरे स्थान पर रहा। 400 मीटर दौड में आवेश प्रथम, दानिश द्वितीय रहा।

1500 मीटर दौड में रोहित प्रथम, संजय द्वितीय व आकाश तीसरे स्थान पर रहा। जूनियर जेवलिन थ्रो में पारस प्रथम, सचिन द्वितीय व सीनियर जेवलिन थ्रो में तनसीर प्रथम, समीर द्वितीय रहा। वही कबडडी प्रतियोगिता में ब्राईट कैरियर पब्लिक स्कूल भूरा प्रथम, सैंट पीएन पब्लिक स्कूल तितरवाडा द्वितीय सब जूनियर व जूनियर वर्ग में रहे। बैंडमिंटन में साबान, मुनीर, अनस, कुश्ती में 67 किग्रा भारवर्ग में अकरम, 60 किग्राम भारवर्ग में कुलदीप, 55 किग्राम भार वर्ग में रिहाल जीते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें