भाभी व परिजनों से बताया जान का खतरा
Shamli News - एक युवक ने अपनी विधवा भाभी नीलम और उसके परिजनों द्वारा उत्पीडन से परेशान होकर थाने में तहरीर दी है। युवक का आरोप है कि नीलम और उसके भाई उसके माता-पिता को धमका रहे हैं और कृषि भूमि उनके नाम करने का...
अपनी विधवा भाभी व उसके परिजनों के उत्पीडन से तंग आकर युवक ने थाने में तहरीर देते हुए भाभी व उसके परिजनों ने जान माल की सुरक्षा करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने पीडित को मामले में जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। क्षेत्र के गांव ताहिरपुर भभीसा निवासी संजीव कुमार पुत्र महेन्द्र ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके भाई संजय की कुछ समय पहले मृत्यु हो गई है। जिसके बाद से उसकी पत्नी नीलम अपने पुत्र उज्जवल व वंश के साथ - साथ अपने भाई लीलू, व उसके चार सहयोगियों के साथ मिलकर उसके माता पिता का उत्पीडन कर रहे है तथा उनके नाम जो कृषि भूमि व घेर है वह जबरदस्ती नीलम व उसके दोनों बच्चों के नाम करने का दबाब बना रहे है। नीलम व उसके परिजनों की बात ना मानने पर वह लोग उसके पिता महेन्द्र व माता के साथ अभद्रता गाली गलौच कर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे है। जिसके कारण उसके माता पिता मानसिक रूप से परेशान है। पीडित ने कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने पीडित को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।