Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsYouth Camp at VV PG College Yoga Training and Singing Competition

एनएसएस शिविर में योग साधना का दिया प्रशिक्षण

Shamli News - शामली के वीवी पीजी कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन मुख्य अतिथि गौरव मालिक ने दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने छात्रों को विभिन्न योग साधनाओं का प्रशिक्षण दिया। डा. सावेज अली ने छात्रों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 23 Feb 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
एनएसएस शिविर में योग साधना का दिया प्रशिक्षण

शहर के वीवी पीजी कॉलेज शामली में चल रहे सात दिवसीय शिविर के आज चौथे दिन के मुख्य अतिथि यूथ शूटिंग और स्पोर्ट्स क्लब के संचालक एवं योगा टीचर गौरव मालिक ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके शिविर का शुभारंभ किया। उन्होने विभिन्न प्रकार के योग साधना के विषय में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया। जिसमें सूर्य नमस्कार, कपालभाती, अनुलोम विलोम आदि का अभ्यास भी कराया गया। साथ ही योग के महत्व और लाभ को बड़े ही सरल ढंग से स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं के समक्ष रेखांकित किया। साथ ही साथ वर्मा डायग्नोस्टिक सेंटर के डा. सावेज अली ने सभी छात्र-छात्राओं का ब्लड चेकअप करके उनका ब्लड ग्रुप अवगत कराया। उसके बाद गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस गायन प्रतियोगिता में स्वीटी, अंजलि, अनु, इकरा, रिजवाना,वंदना, मधु, तृषा, संजना और गुलशन ने प्रतिभा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें