Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsYouth Attacked by Scorpio Riders on Meerut-Karnal Highway

स्कार्पियो सवार युवकों ने बाइक सवार को पिटा गंभीर घयल

Shamli News - मेरठ करनाल हाईवे पर स्कार्पियो सवार युवकों ने बाइक सवार शिवम शर्मा पर हमला कर उसे घायल कर दिया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को तहरीर दी। मामले की जांच जारी है, जबकि आरोपियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 16 Sep 2024 09:20 PM
share Share
Follow Us on

मेरठ करनाल हाईवे पर स्कार्पियो सवार युवकों ने बाइक सवार को मारपीट कर घायल कर दिया। मामले की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया।वहीं मामले आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना क्षेत्र के गांव केरटू निवासी शिवम शर्मा पुत्र सतीश शर्मा तीन दिन पूर्व अपनी बाइक पर सवार होकर शामली मोबाइल ठीक कराने के लिए गया था।जब वह वापिस गांव लौट रहा था तो मेरठ करनाल हाईवे पर गांव सेवापुर के समीप गोल चक्कर पर पीछे से आये स्कार्पियो सवार तीन लोगों ने बाइक को रुकवाकर मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके बाद आरोपी फरार हो गये। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। मामले की पुलिस को सूचना दी जिसमें गांव के ही एक युवक पर मारपीट कराने का आरोप लगाया है। लेकिन घटना के तीन दिन बीतने के बाद सोमवार को घायल के परिजन कार्यवाही को लेकर पुलिस से मिले। थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया मामले में परिजन मिले थे जिसमें आरोपियों को तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें