Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsYoung Man Seriously Injured in Attack Over Old Rivalry Police Investigation Underway

युवक पर धारदार हथियार से हमला कर किया गंभीर घायल

Shamli News - पुरानी रंजिश के चलते एक युवक दीपक पर तीन युवकों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के पिता ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है और पुलिस मामले की जांच कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 23 Feb 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on
युवक पर धारदार हथियार से हमला कर किया गंभीर घायल

पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक के पिता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव लपराना निवासी विनोद ने थाने में दी तहरीर में बताया कि गत रात्रि मेरे पुत्र दीपक की गांव के तीन युवकों के साथ कहासुनी हो गई थी जिनका आपस में समझौता करा दिया गया था। शनिवार की सुबह जब मेरा पुत्र दीपक अपने खेत पर जा रहा था तो गांव की धर्मशाला के पास तीनों युवकों ने इकट्ठे होकर मेरे पुत्र पर लाठी डंडे व धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया विनोद ने गांव निवासी तीन युवकों के खिलाफ पुलिस को मारपीट की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें