संदिग्ध परिस्थिति में ट्रैक के पास मिला युवक का शव
थाना भवन रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान अंकुर पुत्र देवेंद्र के रूप में हुई, जो 33 वर्ष का अविवाहित था। परिजनों को सूचना दी गई, जिससे उनमें कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को...
थाना भवन रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान के बाद परिजनों को सुचना की गयी। घटना से परिजनों में कोहराम मचा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार की सुबह थाना भवन रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का शव रेलवे पटरी के पास पड़ा मिला। जिसे देख नागरिकों ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जांच में युवक की पहचान अंकुर पुत्र देवेंदर निवासी मोहल्ला रेती के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुचना पर पहुंचे परिजनों में घटना को लेकर कोहराम मच गया। मृतक के भाई गुलशन ने बताया कि अंकुर 33 वर्षीय अविवाहित था। जो शामली में पिडब्लूडी में चपरासी के पद पर तैनात था। अंकुर की गत 4 दिन से तबीयत खराब थी। सोमवार को ही वह शामली के एक अस्पताल से उपचार के बाद वापस लौटा था। अंकुर का एक बड़ा भाई गुलशन बाहर नौकरी करता है जबकि बहन अंकिता व माँ फूलवती के साथ ही रहती है। जबकि एक बहन एस्मा कि शादी हो चुकी है। समाचार लिखें जाने तक तहरीर नहीं दी गयी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।