Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsYoung Man Attempts Rape on Cousin Assaults Mother in Baghpat

मौसेरी बहन के साथ छेड़छाड़ दुष्कर्म का प्रयास

Shamli News - थाना क्षेत्र के गांव में मौसेरी भाई ने युवती के साथ जबरन छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती ने विरोध किया तो उसे और उसकी मां को पीटा गया। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 26 Feb 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
मौसेरी बहन के साथ छेड़छाड़ दुष्कर्म का प्रयास

थाना क्षेत्र के गांव में मौसेरी बहन के साथ युवक ने जबरन छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। घटना का विरोध करने पर युवती विकास की मां के साथ मारपीट की गई। घटना के संबंध में पीड़िता युवती ने पुलिस को नामजद शिकायत कर मामला पंजीकृत कर दिया। जनपद बागपत निवासी युवती ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि युवती अपनी मां के साथ अपनी मौसी के घर आई थी। बेटी को बहन के घर छोड़ने के बाद महिला चली गई थी। पीड़िता का आरोप है कि शाम के समय युवती अकेली अपनी मौसी के घर में बैठी हुई थी। उसी समय मौसेरा भाई जबरन युवती के कमरे में घुस गया। बदनियती के चलते युवती के कपड़े फाड़कर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। युवती ने अपनी जान बचाने के लिए शोर शराबा किया तो मौके पर परिवार के अन्य लोग पहुंच गए। उन्होंने युवती पर दबाव बनाते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता युवती ने किसी तरह डायल 112 को मामले की सूचना देकर मौके पर बुला लिया। जिसके चलते पीड़िता ने थाने जाकर घटना के संबंध में आरोपी मौसेरे भाई व भाभी के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घटना के संबंध में महिला सहित दो लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें