Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीWorkshop on Water Quality and Hygiene Awareness Campaign Held in Kairana Block

प्रचार गाडी को एडीओ पंचायत ने किया रवाना

कैराना विकास खंड के सभागार में एडीओ पंचायत सुरेन्द्र पाल की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। लखनऊ से आये जिला परियोजना समन्वयक मदनलाल ने जल जीवन मिशन जल गुणवत्ता योजना के तहत जागरूकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 2 Sep 2024 05:07 PM
share Share

विकास खंड कैराना के सभागार में एडीओ पंचायत सुरेन्द्र पाल की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। सोमवार को कार्यशाला में लखनऊ से आये जिला परियोजना समन्वयक मदनलाल ने विस्तार से बताया कि जल जीवन मिशन जल गुणवत्ता योजना के अन्तर्गत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा सूचीबंद्ध संस्था सार्वजनिक विकास खंड कैराना की सभी 42 ग्राम पंचायतों जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें नुक्कड नाटिकाओं के माध्यम से जल जनित बीमारियों से बचने के लिए उपायों पर स्वच्छता को अपाये। डायरिया को दूर भगाये, पेयजल एवं स्वच्छता के प्रति जानकारियां दी गई। सभी कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार लखनऊ से आई टीमों द्वारा किया गया। इस दौरान प्रचार गाडियों को एडीओ पंचायत सुरेन्द्र पाल, सचिव मनोज कुमार, विदुर पंवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर रणधीर सिंह, आकाश, शिवप्रकाश, बनवारी लाल, संदीप, धीरज, अभिषेक, महिमा दीक्षित, दिव्या आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख