महिलाओं ने व्रत रख हरतालिका तीज पर्व मनाया
Shamli News - शुक्रवार को हरतालिका तीज का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। महिलाएं व्रत रखकर शिवालयों में मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं। सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए निर्जला उपवास करती...
क्षेत्र में शुक्रवार को हरतालिका तीज का पर्व श्रद्धा भक्ति के साथ परंपरागत तरीके से मनाया गया । महिलाओ द्वारा व्रत रखकर शिवालयो मे माँ पार्वती व शिव की पूजा अर्चना की। जलालाबाद मे परंपराओं के अनुसार, हरतालिका तीज पर्व मनाया गया । सुहागन महिलाओं द्वारां पति की दीर्घायु के लिए हरितालिका तीज पर निर्जला उपवास कर इस पर्व को मनाया। शिवालयो भगवान शिव व पार्वती की उपासना की गई । विद्धान पंडितों के अनुसार इस व्रत को कठिन व्रतों में से एक माना जाता है और इसको भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित किया जाता है। हरतालिका तीज पर महिलाएं 24 घंटे का व्रत रखती हैं। व्रत के क्रम में अनाज एवं जल का सेवन नहीं किया जाता है। महिलाएं भाद्रपद शुक्ल तृतीया तिथि को भोर में अपना व्रत शुरू करती हैं और चतुर्थी को भोर में इसे समाप्त करती हैं।
मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव व मां पार्वती की पूजा करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। उसी परम्परा का निर्वहन करते हुए महिलाओ द्वारा व्रत रखकर भगवान शिव व माता पार्वती की पूरे विधि-विधान के अनुसार पूजा-अर्चना की अपने पति की दीर्घायु के लिए कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।