कोविड अस्पताल से 3 दिन में ही महिला डिस्चार्ज, डीएम ने बैठाई जांच
Shamli News - कोविड अस्पताल से 3 दिन में ही महिला डिस्चार्ज, डीएम ने बैठाई जांच कोविड अस्पताल से 3 दिन में ही महिला डिस्चार्ज, डीएम ने बैठाई...
कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही लगातार सामने आ रही हैं। कोविड अस्पताल झिंझाना में मरीजों के हंगामें का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इसी अस्पताल के कर्ताधर्ताओं के कारनामें से एक बार फिर हडकंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि कोविड हॉस्पिटल में भर्ती हुई कोरोना संक्रमित महिला मरीज को मात्र तीन दिन बाद ही कोविड अस्पताल से छुटटी देकर घर भेज दिया गया। ग्रामीणों की शिकायत के बाद मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया। जिसके बाद महिला को दोबारा कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच सीएमओ को सौंप दी है। गमिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव लिलौन निवासी एक महिला गत 17 जुलाई को कोरोना जांच की गई थी और सैम्पल लेकर परीक्षण को भेज दिया गया था। महिला की रिपोर्ट गत 20 जुलाई को आई तो वह कोरोना पॉजेटिव पाई गई। कोरोना संक्रमित महिला को डॉक्टरों द्वारा झिंझाना के कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, लेकिन महिला के घर तथा आसपास के क्षेत्र को हॉट स्पॉट एरिया घोषित होने के बावजूद सीलिंग की कार्यवाही न किए जाने से चर्चाओं का विषय बना हुआ था। हद तो तब हो गई, जब कोरोना संक्रमित मरीजों को मात्र तीन दिन बाद ही 23 जुलाई को कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया। जैसे ही ग्रामीणों को इसका पता लगा तो मामले की शिकायत आला अधिकारियों से की गई। मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में पहुंचा तो स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया। जिलाधिकारी की कडी फटकार के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला को दोबारा कोविड अस्पताल में भर्ती कराया। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच सीएमओ डा. संजय भटनागर को सौंपी है। जिसमें लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों पर कडी कार्यवाही की जायेगी।
एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के डिस्चार्ज होने की सूचना प्राप्त हुई है। जिसके संबंध में शिकायत मिल रही थी कि उक्त मरीज को समय से पहले डिस्चार्ज किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच के लिए लिख दिया गया है। वही उक्त मरीज को भी तत्काल प्रभाव से दोबारा कोविड हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया है। मरीज के घर सैनिटाइजर और सीलिंग की कार्यवाही भी शुरु कर दी गई है। वहीं जिसने भी इस मामले में लापरवाही की है उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।जसजीत कौर- जिलाधिकारी शामली
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।