Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsWoman Dies During Gallbladder Surgery Family Protests Against Hospital Staff

ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, अस्पताल छोड़ भागे चिकित्सक और स्टाफ

Shamli News - गाँव जोला के देशराज की पत्नी सोनिया का पित्त की थैली का ऑपरेशन गगन हॉस्पिटल में हुआ। ऑपरेशन के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई और वह मृत पाई गई। परिवार ने अस्पताल में हंगामा किया, डॉक्टर और स्टाफ फरार हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 25 Feb 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, अस्पताल छोड़ भागे चिकित्सक और स्टाफ

पित के ऑपरेशन करने वाली महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने निजी अस्पताल में हंगामा किया। आरोपी चिकित्सक एवं स्टाफ अस्पताल का ताला लगा फरार हो गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन अस्पताल में पर ताला लगा मिला। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल के बाद नोटिस चस्पा कर दिया। पीड़ित पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। शामली जनपद के गांव जोला बुढाना निवासी देशराज पुत्र प्रकाश ने थाने मे तहरीर दी कि पीड़ित की पत्नी सोनिया ग्राम जोला मे आशा का कार्य करती थी। पत्नी सौनिया की पित्त की थैली में पथरी थी। जिसे पित्त की थैली का ऑपरेशन करना था। पीड़ित की पत्नी सोनिया की जान पहचान थानाभवन मे स्थित गगन हॉस्पिटल के डॉक्टर अबरार व उसकी पत्नी से थी। मामले में पीड़ित की पत्नी सोनिया ने गगन हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर अबरार से मामले में बात की तो उन्होंने कहा कि तुम्हारा ऑपरेशन उनके अस्पताल में ही हो जाएगा। जिसपर डॉक्टर अबरार ने पीड़ित की पत्नी का ऑपरेशन करने के लिए 23 फरवरी को बुलवाया था। लडके आयुष के साथ सोनिया गगन होस्पिटल थानाभवन में पहुंची तो देर रात को 8 बजे का समय दिया गया था। परन्तु आयुष ने चिकित्सक को बताया कि पिताजी रास्ते में है उनके आने के बाद ही ऑपरेशन करना, लेकिन चिकित्सक ने बिना परिजनों की सहमति वह कई फॉर्म भरे ही सीधे ऑपरेशन कर दिया।इस दौरान महिला की हालत बिगड़ गई और महिला चिकित्सक ने बताया कि महिला को दौरा पड़ गया है। इसी दौरान सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौके से फरार हो गए जब पीड़ित ने ऑपरेशन रूम में जाकर देखा तो महिला मृत मिली। घटना की सूचना थाना भवन पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित देशराज ने आरोपी चिकित्सको के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले मे तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारम्भ कर दी है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम को अस्पताल पर लटका मिला ताला

जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल में जांच को पहुंची लेकिन अस्पताल पर ताला लगा मिला। इस पर नोडल अधिकारी डा. अश्वनी शर्मा ने अस्पताल पर नोटिस चस्पा कर तीन दिन के अंदर महिला की मौत के बारे में स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए है। इसमें कहा गया है कि अस्पताल संचालक बताए कि महिला की मौत किसकी लापरवाही से हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें