डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप
Shamli News - थानाभवन क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी निवासी महिला की डिलीवरी के दौरान सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने करने...
थानाभवन क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी निवासी महिला की डिलीवरी के दौरान सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने करने का आरोप लगा थाने में तहरीर दी।
मिली जानकारी के अनुसार थानाभवन क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी निवासी मुस्तफा अपनी 24 वर्षीय पत्नी शबनम को गुरुवार को थाना भवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिलीवरी कराने के लिए आया था। महिला की अस्पताल में डिलीवरी के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने सुविधा शुल्क की मांग की और नहीं देने पर चिकित्सक परिजनों को कई घंटे तक घुमाते रहे जिससे समय पर उपचार न मिलने के कारण महिला की मौत हो गई। मृतक महिला के पति मुस्तफा ने थाना भवन थाने में तहरीर देकर आरोपी चिकित्सकों के खिलाफ लापरवाही बरतने को लेकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।