इकबाल काना के भाई ने किराए की दुकान पर जमाया अपना कब्जा
कैराना की एक विधवा महिला ने पाकिस्तान में बैठे भारत के मोस्ट वांटेड अपराधी इकबाल काना के भाई पर अपनी दुकान पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। महिला ने डीएम को शिकायती पत्र देकर किराएदार से दुकान...
कैराना। विधवा महिला ने पाकिस्तान में बैठे भारत के मोस्ट वांटेड अपराधी इकबाल काना के भाई पर अपनी दुकान पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। डीएम के आदेश पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मोहल्ला आलखुर्द निवासी विधवा महिला सईदा ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर डीएम अरविंद कुमार चौहान को एक शिकायती पत्र दिया। कुछ साल पहले उसके पति शुऐब अहमद ने मोहल्ला बेगमपुरा स्थित चौंक बाजार में एक दुकान खरीदी थी। सन 2010 में बीमारी के कारण उसके पति की मौत हो गई थी। उसके द्वारा उक्त दुकान अफजाल नामक व्यक्ति को 20500 रुपये प्रति माह के हिसाब से किराए पर दें रखी है। महिला ने आरोप लगाया कि पिछले 4 महीने से उक्त किराएदार ना तो दुकान का किराया अदा कर रहा है और ना ही दुकान खाली कर रहा है। आरोपी किराएदार अपने पुत्रो व भतीजो के साथ दुकान खाली ना करने की धमकी दें रहा है। महिला ने बताया कि उक्त किराएदार अफजाल पाकिस्तान में बैठे एवं भारत के मोस्ट वॉन्टेड अपराधी इकबाल काना का सगा भाई है, जो इकबाल काना की भी उन्हें धमकी दें रहा है। पीडित महिला ने डीएम से किराएदार से दुकान खाली कराकर अवैध कब्जा हटवाने की मांग करते हुए आरोपियो के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कराए जाने की मांग की है। डीएम ने पुलिस को मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।