देवउठानी एकादशी पर बजीं शहनाइयां, जाम से जूझे लोग
शामली में देवउठानी एकादशी पर शादी की धूम मची रही। इस दिन करीब 800 शादियों का अनुमान था। शहर के सभी बैंक्वेट हॉल भरे हुए थे और सड़कों पर बरातों की चहल-पहल देखी गई। जाम की स्थिति के कारण बारातियों को...
शामली। जिलेभर में देवउठानी एकादशी पर शादी की शहनाई बजी। शुभ मुहूर्त होने के चलते इस दिन बड़ी संख्या में शादियां हुईं। शहर का कोई बैंक्वेट हॉल खाली नहीं था। यहां तक कि खुले मैदानों में भी टैंट लगाए गए थे। शहर में ही लगभग 800 से ज्यादा शादियां होने का अनुमान है। दिन के साथ ही रात में भी सड़कों पर बरात की चढ़त से काफी चहल-पहल रही। दिन में कई स्थानों पर जाम के हालात भी बने। देवउठानी एकादशी पर शादी के लिए शहर और आसपास के सभी बैंक्वेट हॉल बुक थे। मंगलवार को दिन और रात में कई शादियां हुईं। दिल्ली रोड, टंकी रोड, कैराना रोड स्थित, माजरा रोड, मुजफ्फरनगर रोड, सहारनपुर रोड, करनाल रोड समेत शहर में स्थिति बैंक्वेट हॉल में से किसी में दिन में तो किसी में रात की शादी रही।
दिन में भी एमकेएस रोड, कैराना रोड और टंकी रोड पर बरात की चढ़त के दौरान जाम के हालात बने। रात होते ही बैंक्वेट हाल लाइटों से जगमगा उठे और जगह-जगह बरात की चढ़त शुरू हो गई। सबसे ज्यादा बैंकट हाल कैराना रोड पर है। इसलिए इस रोड पर ही सबसे ज्यादा चहल-पहल रही। रात में शादियों का साया होने के चलते शहर की सडकों पर जाम लगा रहा। जिसमें फंसे बारातियों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। भीषण जाम के कारण कई बारात देरी से पहुंची है। जाम को खुलवाने में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मशक्कत करनी पडी।
हाईवों पर रास्ता भूले बाराती
देवउठानी एकादशी के अवसर पर जिले में शादियों की धूम मची रही। शहर में बने हाईवों से होकर बारात पहुंची। मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से होकर पहुंचे कई बारातघर शामली के कलक्ट्रेट चौराहे पर रास्ता भटक गए और वह बलवा चौराहे पर पहुंच गए। जिसके बाद उनको गांव लिलौन को होकर शामली पहुंचना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।