Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsWebinar on Skin and Health Awareness Held at Hindu Women s College

स्किन एण्ड हेल्थ विषय पर वेबिनार का आयोजन

Shamli News - शहर के हिन्दू महिला महाविद्यालय में एक स्किन एण्ड हेल्थ विषय पर वेबिनार आयोजित किया गया। इसमें स्किन ट्रेनर रश्मि गर्ग और हेल्थ ट्रेनर शोभा पुंडीर ने छात्राओं को स्वास्थ्य और त्वचा की देखभाल के महत्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 12 Dec 2024 11:22 PM
share Share
Follow Us on

शहर के हिन्दू महिला महाविद्यालय में गुरूवार को एक स्किन एण्ड हेल्थ विषय पर वेबिनार आयोजित किया गया। इस वेबिनार में स्किन ट्रेनर रश्मि गर्ग एवं हेल्थ ट्रेनर शोभा पुंडीर ने छात्राओं को स्किन एवं हेल्थ से सम्बन्धित जानकारी दी। गुरूवार को वेबिनार का शुभारंभ कालेज की प्राचार्या डा. मंजू ने किया। वेबिनार में पहुंची स्किन ट्रेनर रश्मि गर्ग ने बताया कि हमें प्रतिदिन अपने स्वास्थ्य और त्वचा की देखभाल में नियमितता रखनी चाहिए। हमें किसी भी समस्या का समाधान के साथ-साथ उसकी रोकथाम पर भी ध्यान देना चाहिए। यह हमारे दैनिक दिनचर्या का एक हिस्सा है। हम हमेशा स्वस्थ जीवनशैली को अपनाकर रोगो से दूर रह सकते है। खराब स्वास्थ्य में हमारी जीवनशैली का बहुत बड़ा योगदान है। बाहर का जंक फूड खाने का प्रचलन जानकारी के बिना हानिकारक प्रोडक्ट का अधिक इस्तेमाल करना बडी समस्या है। इस अवसर पर प्राचार्या डा. मंजू गर्ग ने कहा कि वेबिनार का मुख्य उद्देश्य लोगो को त्वचा से जुडी समस्या और उनके समाधान के साथ-साथ स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को समझाना था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें