Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsWater Drainage Issue in Mustafabad Naibasti Resolved with New Street and Drain Construction

सड़क का निर्माण कार्य शुरू बस्ती के लोगों को मिलेगी जलभराव से निजात

Shamli News - मुस्तफाबाद नईबस्ती में पानी निकासी न होने से जलभराव की समस्या थी। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए गली और नाली का निर्माण शुरू कर दिया गया। प्रशासन ने निर्माण कार्य को स्वीकृति दी, जिससे ग्रामीणों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 14 Aug 2024 12:22 AM
share Share
Follow Us on

खण्ड विकास क्षेत्र के गांव नईबस्ती मुस्तफाबाद निकट गली में पानी निकासी न होने से जलभराव की समस्या होती थी। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए बस्ती में गली और नाली का निर्माण शुरू करा दिया गया है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। कांधला देहात के मजरा मुस्तफाबाद नईबस्ती की एक गली में पानी निकासी की व्यवस्था न होने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। घरों से निकालने वाली गंदा पानी मार्ग में भर जाता था। जिससे हर समय जलभराव की स्थिति बनी रहती थी। बरसात के समय में पानी ग्रामीणों के मकानों में घुसना शुरू हो गया था। जिसे लेकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और प्रशासन के विरूद्ध प्रदर्शन कर किया था और उनकी समस्या के निराकरण कराने की मांग की थी। मामले में बीडीओ अंशुल चौहान और ग्राम प्रधान पति चमन सिददकी ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए बस्ती की गली में पानी निकासी और मार्ग निर्माण कराने का प्रस्ताव प्रशासन को भेजा था। जिसके चलते प्रशासन ने निर्माण कार्य को स्वीकृति दी, और बस्ती में नाली और सीसी मार्ग निर्माण का कार्य शुरू हो गया। जिसे लेकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें