Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीVoter Registration Drive in Kairana Thana Bhawan and Shamli from Oct 29 to Nov 28 2024

अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराये

एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 1 जनवरी 2025 के आधार पर कैराना, थानाभवन और शामली के निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता नामावलियों का पुनरीक्षण 29 अक्टूबर से 28 नवंबर, 2024 तक होगा। इस दौरान 18 वर्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 6 Nov 2024 07:19 PM
share Share

एडीएम संतोष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा कैराना, विधानसभा थानाभवन, एवं विधानसभा शामली के निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2024 तक चलेगा। उक्त अवधि के दौरान ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, वे व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। अथवा जो पात्र व्यक्ति अब तक मतदाता सूची में अपना नाम नहीं करा सके है, वे फार्म-6 नाम अपमार्जन हेतु फार्म-7, नाम, आयु लिंग, फोटो, स्थान परिवर्तन आदि संशोधन हेतु फार्म-8 का प्रयोग किया जायेगा। उक्त फार्म सम्बन्धित बीएलओ के पास उपलब्ध है। निर्वाचन की वेबसाईट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। विशेष अभियान तिथियां 9, 10 नवम्बर एवं 23, 24 नवम्बर को निर्धारित है। उक्त अवधि में समस्त बूथों पर बूथ लेबल ऑफिसर प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित रहेगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें