Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीVoter Registration Camp Held Across Districts for Youth Voters

निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कैंप आयोजित

रविवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिलेभर में पोलिंग बूथों पर युवा मतदाताओं के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कैंप आयोजित किया गया। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 24 Nov 2024 05:23 PM
share Share

रविवार को जिलेभर के भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के पोलिंग बूथों पर निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। बूथ लेवर अधिकारियों ने उपस्थित होकर युवा मतदाताओं ने पहुंचकर अपना नाम मतदाता सूची में अंकित कराया। रविवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2025 के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवा मतदाताओं के लिए जिलेभर की तीनों विधानसभा कैराना, विधानसभा थानाभवन, एवं विधानसभा शामली के बूथों पर कैंप का आयोजन किया गया। जहां निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए मतदाताओं को बूथ लेवर अधिकारियों द्वारा जागरूक किया गया। ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है। वे व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। इस दौरान बूथ लेवर अधिकारियों ने फार्म-6 नाम अपमार्जन हेतु, फार्म-7, नाम, आयु लिंग, फोटो, स्थान परिवर्तन आदि संशोधन के लिए फार्म-8 का भरवाया। बूथों पर पहुंचे मतदाताओं ने बीएलओं के माध्यम से अपने फार्म भरे और जमा कराये।जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने बताया कि निर्वाचन की वेबसाईट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें