मतदेय स्थलों पर निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के लिए लगाया कैंप
चौसाना क्षेत्र में विधानसभा फोटो युक्त निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया। 23 और 24 नवंबर को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों पर बीएलओ ने मतदाताओं से...
क्षेत्र में विधानसभा फोटो युक्त निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदेय स्थलों पर कैंप लगाया गया। जहां बीएलओ द्वारा मतदाताओं से दावे और आपत्तियां प्राप्त की गयी। रविवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चौसाना क्षेत्र के सभी मतदेय स्थलों पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया।आयोग की तरफ से 23, 24 नवंबर को विशेष अभियान की तिथि निर्धारित की गई थी।जिसके तहत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत रविवार को सभी बूथ लेवल अधिकारीयो ने अपने-अपने मतदेय स्थलों पर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक जहां मतदाता सूची प्रदर्शित की गई और बीएलओ द्वारा अर्ह मतदाताओं से दावे और आपत्तियां प्राप्त की गयी।मतदेय स्थलों पर 08 कैराना विधानसभा क्षेत्र की फोटो युक्त निर्वाचक नामावलियों में मतदाता जोड़ने और मृतक मतदाता का नाम काटे जाने संबंधी बीएलओ द्वारा मतदाताओं के 1210 फार्म-6, 925 फार्म-7 तथा 110 फार्म-8 भरवाये गये है। इस दौरान बीएलओ का कार्य देख रहे करण सिंह,कंचन बिष्ट,पूजा पाल, इसरार अहमद, रितु सिंह,अरुणा आदि शिक्षक अपने अपने मतदेय स्थलों पर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।