Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीVoter Awareness Drive by Jamiat Ulema Hind in Kandhla on Final Day for Voting Registration

जमीयत उलेमा ए हिंद ने वोट बनवाने के लिए किया प्रेरित

रविवार को जमीयत उलेमा हिंद ने मतदान के अधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया। अध्यक्ष मोहम्मद गुलजार अंसारी ने कहा कि वोट का महत्व समझना चाहिए। 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 24 Nov 2024 08:11 PM
share Share

रविवार को अपना मतदान बनवाने के अंतिम दिवस जमीयत उलेमा हिंदी नगर के मतदाताओं को वोट अपना अधिकार के प्रति जागरूक किया। जमीयत कांधला के अध्यक्ष मोहम्मद गुलज़ार अंसारी ने कहां की जम्हूरियत में वोट की बड़ी ही महत्वता है। इसलिए हम सभी को जिनके बच्चे 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष के हो चुके हैं उनको अपने वोट जरूर बनवाने चाहिए या जिनकी मृत्यु हो चुकी उन लोगों के भी एप्लीकेशन देकर नाम कटवाने चाहिए। रविवार को मतदान बनवाने की अंतिम दिवस राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सरकार के बूथ नंबर 280, 281, 282, 83, 284,और 285 के बीएलओ नईम अहमद, नदीम अहमद, अनीस अंसारी, मास्टर संजय और मास्टर सूरज,मास्टर लोकेंद्र ने लोगों के ऑनलाइन वोट बनवाये। जमीयत उलेमा हिंद के तहसील कैराना के जनरल सेक्रेटरी मौलाना सैयद मजहरूल हुदा ने कहा कि वोट हमारा कानूनी हक है इसलिए सभी लोगों को वोट बनवाने की फिक्र करनी चाहिए मौलाना ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि जिस तरीके से बूथों पर लोगों को वोट बनवाने की फिक्र होनी चाहिए वह नहीं पाई गई। उन्होंने गली मोहल्ले में आमजन को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करते हुए बूथ केंद्रों तक भेजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें