मतदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
Shamli News - राजकीय महिला महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने 'मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में युवा मतदाताओं का योगदान' विषय पर निबंध...
राजकीय महिला महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। शुक्रवार को नगर के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय" मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में युवा मतदाताओ का योगदान" था।इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तहरीन बी ए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर महविश बी ए द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर साहिबा बी ए द्वितीय वर्ष रही। कार्यक्रम के दौरान प्रवक्ताओं ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में मतदान की बड़ी अहम भूमिका है। सही व्यक्ति के लिए किया गया मतदान देश के विकास को प्रगति की ओर ले जाता है। इसलिए जनमानस को अपने मतदान की अहमियत समझते हुए देश के सर्वांगीण विकास के लिए मतदान करना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी व ईएलसी डॉ श्याम बाबू व वी आर सी एवं रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर अंकिता त्यागी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।